बिलासपुर-बंगली समाज के काली पूजा में शामिल हुए महापौर रामशरण यादव ।समाज द्वारा हर साल माँ काली की पूजा की जाती रेल्वे क्षेत्र के माँ काली के मंदिर में समाज द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है समाज के लोग बड़ी आस्था के साथ माँ काली की पूजा अर्चना करते है ,मंदिर आयोजन समिति के द्वारा माँ काली की आराधना के लिए विशेष दिन पर विशेष तैयारी की जाती है ।माँ की आराधना सभी कष्टों को हरने वाली है ।महापौर रामशरण यादव भी माँ काली की पूजा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया महापौर ने कहा कि जगतजननी की उपासना से शहर वासियों के कष्ट दूर होंगे प्रदेश में अमन चैन के लिए माँ काली की गई ,मैं समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।पूजा में लालटू घोष, राकेश सिंह ,पार्षद अब्दुल सहित समिति के लोग शामिल थे।

