बिलासपुर- केंद्रीय सहकारी बैंक का अध्यक्ष का चार्ज लेते ही प्रमोद नायक ने बैंक के अधिकारी कर्मचारियों को चेताया है कि गड़बड़ करने वाले कर्मचारियों का ट्रांसफर भी होगा और बैंक में जो भी अनियमितता हुई है उसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई होगी। सहकारी बैंक में कई गड़बड़झाला है लेकिन इन पुराने से पुराने गड़बड़झाले की सच्चाई केंद्रीय सहकारी बैंक के नए अध्यक्ष सामने लाने वाले है। अध्यक्ष प्रमोद ने चार्ज लेते ही कहा कि किसानों का बैंक है सरकार किसानों की है भूपेश सरकार के कारण बैंक की स्थिति अच्छी हुई है। बैंक को डिजिटल किया जाएगा ,एटीएम खोले जाएंगे,पांच जिल्रे में बेहतर काम किसान हित में किया जाएगा।

