
बिलासपुर- ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 12 जुलाई को कांग्रेस भवन में बैठक लेकर 14 जुलाई को बढ़ती महंगाई , पेट्रोल-डीजल- गैस की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि के विरोध में ” साइकिल रैली ” निकाल कर प्रदर्शन करेगी ,इस पर चर्चा की गई । साइकिल रैली में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम विशेष रूप उपस्थित रहेंगे ।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत ,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व शहर अध्यक्ष द्वय नरेंद्र बोलर,रविन्द्र सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,सभापति शेख नजीरुद्दीन,महेश दुबे ने सम्बोधित किया ,संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि प्रदेश स्तर पर केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा जनित ,छद्म बढ़ती कीमते,पेट्रोल डीजल गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में 14 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे राजीव गांधी चौक जरहाभाठा से ” साईकल रैली ” प्रारम्भ होगी ,जो बिलासा कन्या महाविद्यालय, सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,पुराना बस स्टैंड,रविन्द्र नाथ टैगोर चौक ,गांधी चौक, गोलबाजार होते हुए देवकीनन्दन चौक से गुजर कर अरपा रिवर व्यू में समाप्त होगी ,जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साइकिल चलाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को नींद से जगायेंगे,कांग्रेस ने कहा कि 2014 में जो लोग महंगाई को नियंत्रित करने के नाम पर जनता को सस्ता पेट्रोल-डीजल-गैस देने की बात कर रहे थे ,आज महंगाई को नियंत्रित करने और देश चलाने में पूरी तरह असफल हो रहे है ,देश को उस चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिए है जहां देश चौतरफा समस्याओ से घिर चुका है ,हमारी आर्थिक स्थिति से मजबूत हमारे आश्रित -पड़ोसी देश है ,जहां पेट्रोल की कीमतें 35 से 45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है ,कांग्रेस ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई पर एक शब्द बोलने की स्थिति में नही ,यही कारण है कि देश का पहला प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी ,जो सात वर्षो में एक भी प्रेस वार्ता करने की हिम्मत नही जुटा पाए ।बैठक में राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह,धर्मेश शर्मा,राजकुमार तिवारी,नसिम खान कार्यक्रम के अंत मे पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यपके निधन होने पर और कोरोना महामारी से दिवंगत हुए कांग्रेस नेताओं को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई ।
