
बिलासपुर- कई बार जो दिखता वो होता नही है और जो होता है वो दिखता नही है कोई भी संस्था गणित के बिना नही चल सकती ।गणित करने में मजा आता है लेकिन इसके दुर्गगामी परिणाम होते है।पुराने गए नए कप्तान आये ।नए कप्तान का रुख अभी साफ नही है लेकिन वो मोटा मोटा तो समझ गए होंगे कि जिला कैसे चलाना है। बिलासपुर गणित के मामले में खतरनाक जिला है ,यंहा का नेता, यंहा का समीकरण ,खासकर पुलिस को समझना कठिन है।लेकिन यंहा तबादला तभी होता है जब कोई पुलिस कर्मी व्यवस्था को चलाने की कोशिश करता है ।लेकिन अब वाला थानेदारी में तबादला का मार्गदर्शन एक गणित की अच्छी समझ रखने वाले अधिकारी की है। तोरवा आते आते रह गया ,सिरगिट्टी जाते जाते बच गया,एक बोझ में दब गया, आई जी एसपी के बीच ऐसी कोई कड़ी है जो तबादले में ठोकबजा रही है। अभी तबादले का पार्ट 2 बाकी है , कुछ और निशाने में है उनके तक तरंगे पहुंच गई होगी ।सुनाई में दे रहा है की नई पाइप लाइन से अब बहाव दूर तक रहेगा कंही लीकेज ब्रेकेज नही रहेगा ,बहाव एक तरफ रहेगा। खैर जनता को इससे मतलब नही व्यवस्था जनहित में सुधरना चाहिए।
