
बिलासपुर- व्यवस्था नई लेकिन ढर्रा और कार्यशैली वही पुरानी ढाल के तीन पात नगर पालिक निगम बिलासपुर के अधिकारी कहें जोन कमिश्नर कहें चाहे सफाई सुपरवाइजर कहें चाहे सफाई कंपनी में लगे वर्कर विगत 2 दिनों से सीएमडी चौक विद्या विनोबा नगर से दीनदयाल चौक मैग्नेटो मॉल तक नाले का सिल्ट निकाल कर मुख्य मार्ग के दोनों ओर जगह जगह रखा गया है ठीक है नाला सफाई कार्य किया जा रहा है लेकिन तेज बारिश को देखते हुए क्या यह सिलट उठाना अधिकारी कर्मचारी या फिर जनप्रतिनिधि की नजर अंदाज नगर निगम के खर्चे को बढ़ावा दे रहे हैं कि नहीं क्योंकि बारिश होगी और हुई भी है और वह मलवा सिल्ट पुनः उस नाली में वापस चला गया और आधे से ज्यादा रोड पर बिखर गया इस कार्य में लगने वाला मेन पावर गाड़ी घोड़ा और साथ ही साथ गाड़ी में लगने वाला डीजल इन सब की बर्बादी और नाले का हाल जस का तस आखिर ऐसा क्यों व्यवस्था समय के अनुसार सुधर नी चाहिए व्यवस्था में बदलाव हो जाना चाहिए खर्चो पर बर्बादी ना होकर नियंत्रण कर पब्लिक को सुविधा मिलनी चाहिए रोड का तो हाल बेहाल है गड्ढों से गाड़ियां तो खराब हो ही रही है साथ ही साथ गिरने और लगने का डर बना हुआ रहता है । इधर महापौर ने सुबह खुद इलाके का जायजा लिया और साफ सफाई कराई है।फिर भी बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल आरोप लगा रहै है।
