बिलासपुर- कॉलेज के लाइब्रेरी अटेंडेंट एवं चपरासी द्वारा दिया गया घटना को अंजाम ** चोरी गये 02 नग कम्प्यूटर सेट बरामद ** कॉलेज के चपरासी एवं खरीददार गिरफतार , लाइब्रेरी अटेंडेंट की पता तलाश जारी नाम आरोपी : शिवम गौरहा पिता राजय गौरहा उम्र 20 साल साकिन सेंदरी थाना रतनपुर हा.मु. गली नंबर 4 बंगलीपारा सरकंडा ( कॉलेज का चपरासी ) .दीपक राजपूत पिता किशन राजपूत उम्र 19 साल साकिन बदरा ब थाना पथरिया जिला मुंगेली **प्रार्थी प्रताप पाण्डेय प्रभारी प्राचार्य डी एल एस कालेज सरकंडा द्वारा दिनांक 09.07.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कालेज के कम्प्युटर विभाग के लैब में रखे हुए कम्प्युटर लॉकडाउन के कारण उपयोग नही हो रहा था दिनांक 08.07.2021 को कम्प्युटर विभाग के अधिकारी द्वारा कम्प्युटर रूम देख कर बताया गया कि लैब में रखे 07 नग कम्प्युटर गायब है तब लैब में लगे सीसी टीवी फुटेज को देखने पर ज्ञात हुआ की कॉलेज के लायब्रेरी अटेन्डेन्ट शुभम पाण्डेय एवं चपरासी शिवम गौरहा तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 13.06.2021 से 06.07.2021 तक कुल 07 नग कम्प्युटर कालेज से चोरी कर ले गये हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर आरोपियो की पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त कर थाना सरकंडा से आरोपियो की पतासाजी हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रार्थी एवं गवाहों से पुछताछ कर कथन लिया गया तथा आरोपीयों की तलाश किया गया आरोपी शिवम गौरहा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा चोरी करने में मदद करने के एवज में शुभम पाण्डेय द्वारा 1000 रू 0 देना बताया जो रकम 1000 रू 0 शिवम गौरहा से जप्त किया गया है पूछताछ के आधार पर आरोपी शिवम गौरहा के निशांदेही पर आरोपी शुभम पाण्डेय द्वारा अपने गांव बदरा में बेचे गये चोरी के कम्प्युटर को आरोपी दीपक राजपूत पिता शिवम राजपूत उम्र 19 वर्ष सा 0 बदरा से दो नग कम्प्युटर सेट कुल किमती करीब 20000 रू 0 का जप्त किया किया गया है प्रकरण में आरोपी 1. शिवम गौरहा पिता राजय गौरहा उम्र 20 वर्ष सा 0 ग्राम सेंदरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर हा 0 मु ० गली नं 0 4 बंगालीपारा सरकंडा एवं 2. दीपक राजपूत पिता किशन राजपूत उम्र 19 वर्ष सा 0 ग्राम बदरा ब थाना पथरिया को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

