रामाराव करेंगे प्रधानमंत्री की योजना का प्रचार, मिली जिम्मेदारी ,जिला महामंत्री बनाये गए।

बिलासपुर- बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामाराव को जिल्रे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मिली है।प्रधानमंत्री योजना जागरूकता अभियान के लिए भाजपा के पूर्व पार्षद सक्रिय नेता रामाराव को जिल्रे का महामंत्री बनाया गया इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना को घर घर पहुंचाने का काम किया जाएगा।सचिदानंद उपासने को इसका राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।

2015 में इस अभियान की शुरुआत संस्थापक कुशेष आर्य के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति से किया गया था, जिसके तहत अब इस योजना के तहत नियुक्तियां कर प्रत्येक मंडल, ब्लॉक में टीम बनाकर टीम वर्क के तहत कार्य कर इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु जन जन तक जाकर जागरूकता व क्रियान्वयन कर आंदोलन के रूप में कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 200 से भी अधिक योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसकी समुचित जानकारी के अभाव में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। संगठन से जुड़े लोग जहां आम लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देंगे तो वही संभाग के सभी आईएएस व आईपीएस सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर इस अभियान के तहत आंदोलन के रूप में सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे ।

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला महामंत्री वी रामाराव ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी जल कल्याणकारी अंतोदय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। भारतीय जनता पार्टी के सेवक के रूप में एक तरफ जहां राष्ट्र और पार्टी के हित में समर्पित होकर काम करते रहे हैं तो वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के भी एक मजबूत सिपाही बनकर संस्था के उद्देश्य पूर्ति में पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे ।उन्होंने यह जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- नए कप्तान से जिले के थर्ड जेंडर संघ ने…
Cresta Posts Box by CP