
बिलासपुर- कलेक्टर साराँश मित्तर के तहसील कार्यालय के निरक्षण के बाद तहसीलदार आर के साहू समेत राजस्व कर्मचारी अधिकारी सक्रिय होए है । शिविर लगाकर तहसीलदार के नेतृत्व में 471 मामलों का निपटारा किया गया ।वकील और पीढ़ित पक्षकारों को इससे राहत मिली है। पेंडिंग मामलों के कारण इस तरह का शिविर आगे भी हर शनिवार मामलों का निपटारा किया जाएगा खास कर कोरोनाकाल में लंबित और कोरोना पीढ़ितों के मामले को विशेष रूप से रखा जाएगा । ।मामले जो निपटाए गए उनमें तहसीलदार राजकुमार साहू ,,नायाब तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल ,शेवता यादव बरुआ, ,तुलसी मंजरी साहू , प्रकृति ध्रुव ,ने मामलों का निराकरण किया।एक दिन में 472 मामलों के निराकरण से पक्षकारों को राहत मिली है ।तहसीलदार आर के साहू ने बताया कि कोरोनाकाल में लंबित मामलों के निपटारे के लिए ये व्यवस्था की गई है ज्यादा से ज्यादा मामलों को जैसे ,फौती ,नामांतरण, के साथ अन्य मामलों का भी निपटारा किया जायेग।
