स्वर्णकार के कब्जे में कभी सोना ,चांदी तो कभी हीरा चोर। उत्तरप्रदेश का चोरी का हीरा यंहा कौन जेवलर्स खरीदने वाला था?सिविल लाइन पुलिस खोज रही।

बिलासपुर- चोरी के हीरे बिकी करने वालों पर थाना सिविल लाईन की कार्यवाही । हीरे 17 नग वजनी करीबन 80 सेन्ट किमती 72000 रूपये किया गया जप्त । मामले में 02 आरोपी को किया गया गिरफतार । आरोपीयों द्वारा चोरी के हीरों को खपाने के फिराक में कर रहे थे ग्रहक की तलाश । मुजफ्फरपुर उ 0 प्र 0 से आता था चोरी के हीरे । आरोपी प्रवीण राय पिता बेदीलाला राय उम्र 30 साल निवासी सतनामी पारा , कोटमीसोनार जिला जांजगीर चांपा, मनोज कुमार सारथी पिता लक्ष्मण प्रसाद सारथी उम्र 35 साल निवासी कस्तुरबानगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में घटित हो रहे चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था । मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी 0 सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर उनि संजय बरेठ के सतज भेजा गया। मदिर चौक में घेरा बंदी कर संदेही प्रवीण राय पिता बेदीलाला राय उम्र 30 साल निवासी सतनामी पारा कोटमीसोनार जिला जांजगीर चांपा मनोज कुमार सारथी पिता लक्ष्मण प्रसाद सारथी उम्र 35 साल निवासी कस्तुरबानगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर को पकडा गया आरोपियों से 17 नग छोटे साइज के हीरे को एक व्यक्ति से लेना जिसमें से 07 नग हीरा को मनोज कुमार सारथी को देना एवं 10 नग को स्वयं रख कर दोनों बिक्री करने हेतु हीरे को रखकर ग्राहक का तलास करना बताये हीरों को पहचान व वजन कराया गया जो कुल 17 नग का वजन 80 सेन्ट व उक्त धातु का हीरा का होना एवं अनुमानित मूल्य 72000 रूपये का होना बताये जिनसे प्रमाण पत्र लिया गया। प्रवीण राय 10 नग हीरे जैसा चमकदार धातू छोटे साइज के एवं आरोपी मनोज कुमार सारथी से 07 नग हीरे जैसा चमकदार थातू छोटे साइज के जुमला किमती 72000 रू को जप्त किया गया प्रकरण में आरोपीयों के खिलाफ अपराध सदर धारा सबूत पाये जाने से विधिवत् कायमी समय में गिर 0 किया गया । आरोपियों को न्यायालय पेश किया गाया। इस कार्यवाही में – निरी 0 सुरेन्द्र स्वर्णकार , उनि संजय बरेठ , उनि मनोज पटेल , प्रआर 0 151 अरविन्द सिंग , प्र 0 आर 0 800 कुवर साय पैकरा , प्र 0 आर 0 1034 अरविन्द तिग्गा , आर 0 1023 संजीव जांगडे , आर 0 1027 जय साहू , आर 0 1236 विकास यादव , आर 0 534 देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर में…
Cresta Posts Box by CP