बिलासा कला मंच ने किया पौधरोपण, सोमनाथ यादव नेबाकी शुरुवात।

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर में आज हरीहर बिलासपुर अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रोपण कार्यक्रम का आयोजन हरिहर परिक्षेत्र एवं प्राथमिक शाला परिसर सेंदरी में 121 फलदार, छायादार एवं देव पौधों का रोपण किया गया । आज के पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि बिलासा कला मंच के संयोजक संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव एवं अध्यक्ष महेश श्रीवास सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे बिलासा कला मंच के संयोजक सोमनाथ यादव ने कहां की हरिहर ऑक्सीजोन का अभियान आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा । निश्चित ही यह क्षेत्र
एक बेहतर उद्यान के साथ ऑक्सीजोन क्षेत्र के रूप में विकसित हो रही है । इस क्षेत्र में रोपण कार्य में लगे हुए सदस्यों को मैं हृदय से हार्दिक धन्यवाद देता हूं उनकी 2 साल की मेहनत अब रंग लाने लगी है परी क्षेत्र पांच अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 451 पौधे रोपित हो चुके हैं । सेकंड फेस में अभी भी रोपण का कार्य होना है । श्री यादव ने कहा कि अरपा नदी बचाओ अभियान के अन्तर्गत बिलासा कला मंच का पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अवसर पर बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने कहा कि यहां रोपण के साथ संरक्षण व संवर्धन के कार्य किया जा रहा है । वह निश्चित ही सराहनीय कदम है । भुवन वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिए । उक्त अवसर पर वरिष्ठ लोक साहित्यकार डॉ सोमनाथ यादव (संस्थापक बिलासा कला मंच) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हरिहर बिलासपुर अभियान में बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास, आंनद प्रकाश गुप्त,सतीश पांडेय,महेंद्र साहू,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, एमडी मानिकपुरी,अश्वनी पांडेय,विनोद गुप्ता,जाविद अली, ओम शंकर लिबर्टी,महेंद्र ध्रुव, शैलेश कुंभकार,थनुराम लशहे,श्याम कार्तिक,गोपाल यादव ,भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजन, डॉ शंकर यादव, रामेश्वर सोनी, ताराचंद साहू ,आर के तावडकर,लक्ष्मण चंदानी, दूज राम पौधा प्रेमी, सीके जायसवाल, मनीष श्रीवास, श्रीराम यादव ,भूषण यादव सहित अनेक सदशयगन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने अमृत मिशन योजना की…
Cresta Posts Box by CP