
बिलासपुर- बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आई जी डाँगी ने सिविल लाइन थाने का निरक्षण किया थाने की अव्यवस्था से नाराज आई जी आर एल डाँगी ने सिविल लाइन टी आई सुरेंद्र स्वर्णकार, एस आई मनोज पटेल और एक सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है।आई जी डाँगी ने बताया कि थाने में रिकार्ड व्यवस्थित नही पाया।एक विवेचक के पास पचास से ज्यादा मामले विवेचना के मामले देख कर भड़के आई जी ने कहा की थानेदार का अपने थाने में नियंत्रण नही है ।जिसके कारण पेंडिंग मामले पर आगे जांच नही हो पाई है। इस मामले में थानेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये गए है।आई डाँगी ने कहा कि औचक निरक्षण का मकसद थानों की व्यवस्था सुधारना है।इस मामले डीजीपी का भी निर्देश है सभी आई जी एसपी को थानों के निरक्षण के निर्देश दिए गये है। आगे भी थानों के निरक्षण का क्रम जारी रहेगा जनता के लिए एक अच्छी पुलिसिंग बनाना हमारा मकसद है।