कलीम और हरमिंदर के समन्वय से पकड़ाया गांजा तस्कर,12 लाख से ज्यादा का माल जप्त दो गिरफ्तार।

बिलासपुर- एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत आज उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक नीली अर्टिका कार में उडिसा की ओर से बड़ी मात्रा में गांजा मध्यप्रदेश की ओर ले जाने के लिये निकल रहा है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर प्रभारी कलिम खान को उक्त कार का पीछा करने के लिये निर्देशित किया कार का पीछा करते करते जैसे ही कार निरीक्षक कलिम खान को मोपका से सेंदरी गौरी की ओर जाती हुई दिखाई दी तो कलिम खान ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को घेराबंदी करने के लिये दी कार की गती बहोत ही तेज थी रतनपुर थाना प्रभारी की टीम रानीगांव मदनपुर के पास रोड को ट्रकों के माध्यम से जाम लगवा कर अर्टिका कार के आने की प्रतिक्षा कर रहे थे तभी नीली अर्टिका कार रानीगांव के रास्ते की ओर मुड़ गई जिस एक ओर से कलिम खान की टीम ने तथा दुसरी और से हरविंदर सिंह की टीम ने घेर लिया पुलिस की घेराबंदी को देखते ही कार से निकल कर तीन लोग अलग अलग दिशाओं में भागे जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एक आरोपी फरार हो गया नीली अर्टिका कार मौके पर जप्त की गई जिसका नम्बर CG04 MW 0828 नकली निकला गाडी में सवा क्वींटल गांजा पैकेटों में पैक मिला जिसकी कीमत 12,50,000 रूपये के लगभग है पुलिस ने धारा 20 BNDPS एक्ट गिर . आरोपी ऋषि सिंह परिहार पिता स्व . बाबू सिंह परिहार उम 32 वर्ष साकिन कटनी म.प्र . राहुल रजक पिता स्व . लाल रजक उम्र 19 वर्ष निवासी अनुपपुर म.प्र . संपुर्ण कार्यवाही में तारबहार थाना प्रभारी कलिम खान , उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा आर . मुकेश , तदबीर एवं रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह , स.उ.नि. हेमंत सिंह , आर . रामलाल सोनवानी , कृष्ण कुमार मार्को , सचिन तिवारी की भुमिका उल्लेखनीय रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवाद मामले में मोती थारवानी…
Cresta Posts Box by CP