मोती को मिली जमानत, अब विधायक के निशाने पर तारबाहर टी आई कलीम खान ? विधायक पांडे सीएम और प्रभारी मंत्री से मिले, सूत्र।

बिलासपुर – ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवाद मामले में मोती थारवानी को जमानत मिल गई है। गैरजमानती धारा में मोती को जमानत मिली है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी के आरक्षक के साथ गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होते ही मोती थारवानी फरार हो गया था ,पुलिस ने विशेष रुचि लेकर कामठी से मोती को गिरफ्तार किया । कांग्रेस अध्यक्ष मोती के मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये और पुलिस को खरी खरी सुनाई । जिसके पुलिस और विधायक के बीच तनाव हो गया। माना जा रहा है पुलिस ने विधायक से रेट लिस्ट का बदला लिया है। इसलिए विधायक भी अब मौके की तलाश मव है। जानकारी के मुताबिक विधायक ने इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल से मुलाक़ात की है।जिसके अभी तो नही लेकिन परिणाम आएंगे ऐसा माना जा रहा है। इधर कांग्रेस के प्रदेश के आला पदाधिकारी भी पुलिस की इस कार्यवाही से खुश नही है। जानकारी के मुताबिक विधायक पाण्डे कलीम खान के पुराने कामो की लिस्ट निकाल रहे है।अभी अभी विधानसभा होने वाला तब शायद वो इसका उपयोग करे। विधायक पांडे कलीम खान के व्यवहार को ले काफी नाराज बताए न रहे है जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस के व्यवहार को जल्द मोर्चा ख़ोलेने वाले है।

इस मामले को लेकर जब विधायक शैलेष पांडे से चर्चा हुई तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की की सार्वजनिक स्थान पर क्रोध न करें मैं उनके साथ हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को…
Cresta Posts Box by CP