
बिलासपुर-आईजी ने संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है कि वो अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आदेश दे कि उनके क्षेत्र में जारी अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करें।क्षेत्र में जो लोग जुआ, सट्टा जैसी गतिविधियों में शामिल है,उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कारवाई जैसे कदम उठाएं। विभिन्न क्षेत्रों से लगातार इस प्रकार की गतिविधियों के चलने की सूचनाएं विभिन्न माध्यमों से आती रहती हैं।अच्छी कारवाई करने वाले पुलिस अधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे एवम् संलिप्तता पाए जाने से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही आरोपियों के खिलाफ जिला बदर जैसी कारवाई भी करें।
