बिलासपुर- सीपत चौक में राजस्व मंत्री का विधायक शैलेष पांडे और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रभारी मंत्री जी सिंह अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद मंच से मंन्त्री जय सिंह अग्रवाल ने सबका आभार जताया खास कर युवाओं से पार्टी को मजबुत करने की अपील की मंच पर संसदीय सचिव रश्मि सिंह ,विधायक शैलेष पांडे ,अध्यक्ष विजय केशरवानी,विनय शुक्ला सहित पार्टी के युवा एयर सीनियर कांग्रेस नेता मौजूद थे।लंबे समय बाद बिलासपुर में किसी मंन्त्री का इस तरह स्वागत हुआ है।अध्यक्ष विजय केशरवानी ,संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पांडे ने उम्मीद जताई कि पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी और एक जुट होकर काम किया जा सकेगा।
