बिलासपुर- कांग्रेस में कार्यकर्ता अपनी दादागिरी दिखाने से बाज नही आ रहा है ।प्रभारी मंन्त्री जय सिंह अग्रवाल के कांग्रेस आंये के लिये रास्ता बनाने वाली महिला डीएसपी ललिता मेहर से बुलट सवार कांग्रेस कार्यकर्ता जबरिया अंदर जाने हुज्जत करता रहा दस मिनट हुज्जत करने के बाद बुलट सवार इस युवक को पैदल ही कांग्रेस भवन जाना पड़ा। बड़े पुल के पास पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया और वंही से मंन्त्री को पैदल कांग्रेस भवन ले गए जजिस्के चलते पुलिस ने आनन फानन बेरिकेट हटाये फिट मंन्त्री के जाने का रास्ता बनाया उसी के पीछे बुलेट सवार कांग्रेस कार्यकर्ता भी घुसने लगा चुकी मंत्रिआगे पैदल भीड़ के साथ थे इसलिए बुलेट सवार कांग्रेस कार्यकर्ता को डीएसपी ने रोक तो बुलेट सवार अकेली खड़ी महिला अधिकारी से हुज्जत करने लगा 10 15 मिनट हुज्जत करने के बाद जब युवक की दाल नही गली तो। पैदल जाने को तैयार हुआ।सबसे बड़ी बात ये है कि महिला पुलिस अधिकारी के साथ हो रही हुज्जतबाजी के कांग्रेसी तमाशबीन बने हुए थे । सब घटना में दांत दिखाते मजा ले रहे थे। युवक तालापारा का कोई हमीद खान बताया जा रहा है।एक कांग्रेस नेता साथी दुबे जरूर कहा कि नियम हमारे लिए सब को मानना चाहिए मैडम सही ठीक बोल रही है।

