रात को हाइवे पर हैप्पी बर्थ डे पार्टी, एसपी के निर्देश के बाद रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई।

बिलासपुर ,सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें रतनपुर में 15 व्यक्ति कोरबा बिलासपुर नेशनल हाईवे के बगल से जाने वाले सर्विस रोड में रात को जन्मदिन मना रहे थे और तलवार से केक काट रहे थे जिसके वीडियो वायरल होने पर तत्काल वीडियो में उपस्थित 15 लोगो की पहचान की गई एवम थाना रतनपुर में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट 126(2),191(2)भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया और तलवार एवम गाड़ी को जप्त किया गया
गिरफ्तार आरोपी
(1)रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त
(2)कमलेश कुमार सरवनस पिता सुखी राम सरवन
(3)रितेश नायक पिता गणेश नायक
(4)कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह
(5)रणजीत केवट पिता सुरेश केवट
(6)अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज
(7) अन्य 9 नाबालिग बालक सभी निवासी ग्राम खैरखूंडी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में राहुल गांधी के जेन ज़ेड…
Cresta Posts Box by CP