सैम पित्रोदा को अब पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए: बृजमोहन अग्रवाल।

*दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में राहुल गांधी के जेन ज़ेड के आह्वान को राष्ट्रभक्त युवाओं ने पूरी तरफ से नकार दिया :बृजमोहन अग्रवाल* 

बिलासपुर नई दिल्ली/रायपुर, सितंबर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजधानी रायपुर के लोकप्रिय भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राहुल गांधी के क़रीबी सैम पित्रोदा को अब पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में राहुल गांधी के जेन ज़ेड के आह्वान को राष्ट्रभक्त युवाओं ने पूरी तरह से नकार दिया है। सांसद 

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, राहुल गांधी जब कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीतते हैं तो यह उनके लिए वोट चोरी नहीं होता लेकिन देश में जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन तले भाजपा को जीत मिलती है तो ठीक उसके बाद ही राहुल गांधी वोट चोरी का अपना शिगूफा लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाने लगते हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि समूचा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सशक्त और कुशल नेतृत्व से खुश होकर जगह, जगह भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को अपना समर्थन देते हुए जिता रहा है।दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव परिणाम इसका एक और सुनहरा उदाहरण है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद सहित 4 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्त है और वो राहुल गांधी के झांसे में आकर कभी भी बांग्लादेश और नेपाल के युवाओं की तरह सड़क पर नहीं उतरेगी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार सैम पित्रोदा विदेशी मानसिकता की एक ग़ुलामी सोच है। उन्हें कभी भी देश से प्यार नहीं हो सकता इसलिए ही उनको पाकिस्तान और बांग्लादेश उनका दूसरा घर लगते हैं लिहाज़ा सैम पित्रोदा को पाकिस्तान में ही जाकर बस जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*स्वस्थ और नशामुक्त भारत के लिए ‘नमो युवा रन’, युवाओं…
Cresta Posts Box by CP