पर्यवेक्षको ने की बंद कमरे में रायशुमारी , पीसीसी में भेजे पर्यवेक्षक।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति के संदर्भ में शहरी ब्लॉक 01,02,03,और 04 के लिए पर्यवेक्षक भेजे गए ,

 आज ब्लॉक 01 के लिए प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा, ब्लॉक 02 के प्रदेश महामंत्री मनोज गुप्ता,ब्लॉक 03 के पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर और ब्लॉक 04 के लिए पूर्व महापौर राज किशोर सिंह ने अपने अपने ब्लॉक क्षेत्रो में बैठक लेकर ,कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की ,पर्यवेक्षकों ने बन्द कमरे में वन टू वन बात की , ।

 सबसे पहले दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस भवन ब्लॉक 02 की बैठक हुई फिर दोपहर 3.00 बजे ब्लॉक 03 की एवं शाम 4.00 बजे ब्लॉक 01 की बैठक हुई ,जबकि ब्लॉक 04 की बैठक रेलवे क्षेत्र में एक भवन में की गई , 

 पर्यवेक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुरुप बैठकों में अपनी बाते रखी, उन्होंने कहा कि संगठन सृजन के तहत हमारे नेता  राहुल गांधी ने उदय पुर अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अनुसार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नीचे स्तर से संगठन पर विशेष ध्यान दे रहे है ,संगठन के हर इकाई का अपना महत्व और शक्ति होगी ,इसलिए बूथ, सेक्टर,मण्डल, ब्लॉक और जिला कमेटियों को सशक्त करने की दिशा में काम हो रहा है ,हर स्थिति में सितम्बर के अंत तक सूची जारी कर दी जाएगी । पर्यवेक्षकों ने कहा कि हम लोग शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट  अध्यक्ष दीपक बैज को सौप देंगे।

 शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि परिबर्तन एक प्रक्रिया है ,परिवर्तन से नए नेतृत्व को मौका मिलेगा वही जिनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है उन्हें ऊंचे पदों में बिठाकर उनके संगठनात्मक क्षमता का प्रयोग पार्टी की मजबूती के लिए की जाएगी ,

 ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि संगठन सृजन वास्तव में कर्मठ ,योग्य और पार्टी को मजबूती देने की शुरुआत है, इससे वास्तविक नेतृत्व क्षमता उभरेगी, कॉम्पिटीशन की भावना जागृत होगी कि जो श्रेष्ठ है वही आगे बढ़ेगा,जो बूथ से लेकर ,सेक्टर,मण्डल ,ब्लॉक स्तर पर काम कर सके ऐसे लोगो को मौका मिलेगा ,जिन्हें पद मिलेगा उन्हें अपना परफार्मेंस भी दिखाना होगा ।

 पूर्व महापौर रामशरण यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपा द्वारा वोट के हेरा फेरी से चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है ऐसी स्थिति में जुझारू कार्यकर्ताओ की महत्ता बढ़ जाती है ,जो एक एक बूथ में जाकर वोटर लिस्ट की शुद्धता पर काम करे ,और इसमें सभी नेताओं को अपने अपने बूथों की जानकारी हो ,जहां गड़बड़ी है उसका सामूहिक रूप से विरोध हो नही एसआईआर के नाम पर किसी का नाम काट दिया जाएगा इसलिए अभी से बड़े से बढ़े नेता को अपने अपने बूथों पर काम करने की जरूरत है।

 बैठकों में पर्यवेक्षक गण प्रशांत मिश्रा, मनोज गुप्ता,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, पूर्व महापौर राजकिशोर सिंह, शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय,ग्रामीण अध्यक्ष बिजय केशरवानी,

रामशरण यादव,प्रमोद नायक, शिबली मिराज,शेख नजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर, भरत कश्यप,शिवा मिश्रा,ऋषि पांण्डेय,समीर अहमद,जगदीश कौशिक,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी राजू यादव, शिल्पी तिवारी,पिंकी बतरा,

 ब्लॉक 01 से शहज़ादी कुरैशी,रमाशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला, शारदा नगरकर,बबलू मगर,अनिल पांण्डेय,गौरव दुबे, अयाज खान, रिजवान खान,अनिल पांण्डेय हसहित अन्य 

ब्लॉक 02 में शैलेन्द्र जायसवाल, प्रीति पाटनवार,रोहिणी दुबे,वैभव शुक्ला,ओम कश्यप, शंकर कश्यप,गौरव एरी,करम गोरख,अनिल घोरे,अखिलेश गुप्ता,कंवलजीत चावला, सहित अन्य  शमशेर कट ओम कश्यप ताजुमल हक, गजेंद श्रीवास्तव 

ब्लॉक 03 

देवेंन्द्र मिश्रा,मनोज शर्मा,घनश्याम कश्यप,किरण धुरी, महेतराम सिंगरौल,दिनेश सूर्यवँशी,सूर्यमणि तिवारी,राम प्रसाद ध्रुव,सुरेंद्र तिवारी कश्यप,कमल कश्यप,दीपक रजक,शैलेन्द्र मिश्रा,अजय काले, 

 ब्लॉक 04 से साईं भास्कर,नसीम खान,सुनील सिंह,राजा व्यास, सुकेश मिश्रा, सैय्यद निहाल,अब्दुल इब्राहिम , अभिलाष रजक सहित अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर ,सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था…
Cresta Posts Box by CP