बिलासपुर- सूरजपुर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा हाथी का शव मिला है।शव सड़ी-गली हालत में था। दस दिन से पड़ी हाथी की लाश का वन अधिकारियों को पता ही नही चला ,बंद कमरे में बैठ कर चौकीदारी करने वाले अधिकारियों की लापरवाही से हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने डीएफओ डीपी साहू, प्रतापपुर एसडीओ बीके लकड़ा, रेंजर प्रेम चंद्र मिश्रा को हटा दिया है। जबकि वनपाल विजय कुमार कुजूर और वन रक्षक मानसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। हाथी का शव मिलने के मामले में डीएफओ रेंजर एसडीओ की लापरवाही से हाथी की मौत हुई है।मामले में विभागीय जांच में आगे की कार्यवाई होगी।

आकाशीय बिजली गिरने से हाथी की मौत हुई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने डीएफओ डीपी साहू को रायपुर मुख्यालय, एसडीओ बीके लकड़ा और रेंजर प्रेम चंद्र मिश्रा को केवल अटैच करके खाना पूर्ति कर दी ।जबकि दो छोटे कर्मियों को सस्पेंड कर दिया दोषी बराबरी से है फिर भी पक्षपातपूर्वक कार्यवाई हुई है।
