
बिलासपुर-बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस के सक्रिय किसान नेता विनय शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक रजनीश सिंह पर निष्कयता का आरोप लगाया साथ ही कहा बेलतरा के मतदाता भाजपा विधायक रजनीश सिंह को खोज रही है ।जनता रजनीश सिंह को विधायक बना कर पछता रही । विधायक क्षेत्र में दिखते नही है फोन उठाते नही है।जनता की समस्या नही सुनते ।जबकि जनता ने उनको अपना काम करने के लिए चुना अब विधायक जनता के लिए समस्या बन गए है ,पूरे विधानसभा में सड़क का बुरा हाल है। बिरकोना रोड का हालात खस्ता है।बिजली की व्यवस्था नही है।कोरोनाकाल में किसी मदद करने भी विधायक नही निकले , मतदाता के मन मे विधायक के खिलाफ बेहद आक्रोश है ।विधायक के कारण भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी मतदाता आक्रोश में है।पार्टी को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
