थानेदार अपना खाताबही ठीक कर ले,कभी भी थाने में जांच के लिए पहुंच सकते है आईजी डाँगी।


बिलासपुर-पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्दशानुसार पुलिस के कार्यों में कसावट लाने रेंज के सभी जिलों का भ्रमण आईजी डांगी के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रति माह प्रत्येक जिले के एक से दो थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिसके दौरान वो आम लोगों के द्वारा कि गई शिकायतों पर क्या कारवाही की गई है , की भी पूछताछ करेंगे साथ ही स्थानीय लोगों से पुलिस कि कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम् मिडिया कर्मियों से भी पुलिस के कार्यों को बेहतर करने के लिए चर्चा एवम् सुझाव लेंगे।
इसके अलावा थाना परिसर का रखरखाव,
स्टाफ का टर्न आउट देखने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुनेंगे,थानों के
जप्ती माल का रख रखाव,पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव- वीसीएनबी,गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर,फैना रजिस्टर,मुलाहिजा रजिस्टर,मर्ग रजिस्टर,माल खाने का भौतिक सत्यापन विशेषकर कीमती जेवरात ,ग्राम भ्रमण रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन करेंगे एवम् लंबित अपराधों/चालानों की समीक्षा भी करेंगे।साथ ही लंबे से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए,स्थायी वारन्टियों को पकडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- विधायक शैलेष पांडे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास क्या…
Cresta Posts Box by CP