![]()
बिलासपुर,एक बार पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव के पहले बोले थे कमीशनखोरी से दूर रहे नेता नहीं माने निपट गए, अब मैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोल के गए ठेकेदारों से दुर रहे, भाजपा समझ गए कि नेता जी खुद ठेकेदारी करने बोल के गए, ऐसे महान भाजपा कार्यकर्ता नेता भरे पड़े है जो राजनीति को समाज सेवा धंधे के तरह कर रहे है, ज्यादातर नेता चाहे वो बीजेपी हो कांग्रेस राजनीति को धंधे की तरह करते है,या अपनात काला धंधा बचाने के लिए राजनीत कर रहे है, खैर अभी हम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीख की बात कर रहे है, भाजपा के महान कार्यकर्ता और नेता की समझ तगड़ी है, नगर निगम बिलासपुर में भाजपा नेता राजनीति से करोड़पति हो गए और धंधा अभी भी चालू है मोहन भागवत बोलते है संघ सामाजिक सेवाभावी संगठन लेकिन नाम का झंडा उठाए इन नेताओं की हरकत संघ और भाजपा की बात दो गले की तरह है , ऐसे ही नेताओं की फौज के कारण भाजपा और संघ की निष्ठा पर लोगो को शंका हो रही है,और इसीलिए हो संघ प्रमुख को कहना पड़ रहा है हम सब एक है , कथनी और करनीमें फर्क नहीं होना चाहिए,अब्र काली टोपी लगा कर किसका विरोध अगर काली टोपी का मतलब विरोध है तो ऐसे लोगों बाहर का रास्ता दिखाए और संघ नाम जद ये विज्ञप्ति जारी करे कि ऐसे दोहरे चरित्र के लोगो से उनका कोई वास्ता नहीं है,नगर निगम के सेवा भावी संघ और भाजपा का बिल्ला लगा कर नेतागिरी करने वाले नेता मलाई खा रहे है और दादागिरी भी कर रहे है कि ठेका उनके अलावा कोई नहीं लेगा हम आर एस एस और भाजपा के नेता है, जय श्री राम।
