पहले नशे का सामान बेचते फिर पैसा नहीं दे ने पर, अपराध के लिए मजबूर करने वाला ,नाश बेचने वाले अपराधी पकड़ाया।

*नशे की दुष्प्रेरणा देने वालों पर भी पुलिस की सख़्त कार्रवाई*

*अपराध की जड़ पर प्रहार*

बिलासपुर पुलिस  केवल प्रत्यक्ष अपराधी ही नहीं बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले और *युवाओं को अपराध की ओर दुष्प्रेरित करने वाले तत्वों को भी अपराध में समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।* ऐसे लोग अब तक परदे के पीछे रहकर बचते रहे हैं, किंतु अब उन्हें भी कानून के शिकंजे में लेकर आरोपी बनाया जाएगा और जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जाँच में यह तथ्य सामने आया है कि *नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले पहले युवाओं को आदत का शिकार बनाते हैं, फिर उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं। जब युवक भुगतान करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो उनके ऊपर दबाव बनाकर चोरी, लूट और गंभीर आपराधिक वारदातों की ओर धकेला जाता है। इस दुष्प्रेरणा की वजह से समाज में गंभीर अपराध घटित होते हैं।*

इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने राहुल (निवासी – बंगालीपरा,सरकंडा ) को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है, जो युवकों को नशे का सामान उपलब्ध कराता था।*इस व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाया गया है।* उससे विस्तृत पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

 रात तितली चौक मार्ग पर तीन युवकों ने नशे की हालत में विवाद के दौरान चाकू से हमला कर शहडोल निवासी समीर यादव को घायल कर दिया था। इस मामले में तीनों युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। *विवेचना के दौरान ही यह दुष्प्रेरक तत्व सामने आया, जिस पर अब कड़ी कार्रवाई की गई है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त हो…
Cresta Posts Box by CP