बिलासपुर- आज हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार की तरफ से संदीप दुबे द्वारा एवं पत्रकार कमल दुबे की बिलासपुर एयरपोर्ट को स्टार्ट करने के लेकर दायर याचिका की सुनवाई आज डिवीज़न बेंच में हुई ,जिसमे मुख्यंयाधीश रामचंद्र मेनन और जस्टिक पी पी साहू थे , एवं जिसमे बार की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव अधिवक्ता उपस्थित हुए,आज न्यायालय में सुनवाई करते हुए , राज्य के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अतिरिक्त जवाब दायर कर बताया कि अभी तक बिलासपुर भोपाल, बिलासपुर-प्रयागराज- दिल्ली ,बिलासपुर- कोलकोता एवं बिलासपुर- हैदराबाद के लिए अभी तक आदेश जारी नही हुआ है ,साथ ही साथ बिलासपुर – दिल्ली के लिए कल अलाइंस एयर कल बिलासपुर एयरपोर्ट का दौरा करने वाली है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से एयर उड़ान के लिए आदेश जारी नही हुआ है, इस पर न्यायालय ने केंद्र के वकील से जानकारी देने को कहा है ,न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री के घोषणा पर विश्वास करते है और उम्मीद जताते है कि 1 मार्च बिलासपुर के विकास के लिए नया दिन लेकर आएगा, प्रकरण की अगली सुनवाई मार्च के प्रथम सफ्ताह ने 1 मार्च के बाद सुनवाई के आदेश दिया है ,और न्यायालय ने कहा कि याचिकर्ताओ और सभी पक्षो के वकीलों के सहयोग से बिलासपुर विकास की दिशा के एक कदम बढ़ाने जा रहा है ,4 C के लिए बाद के सुनवाई में जवाब मांगा जाएगा । केंद्र के वकील रमाकांत मिश्र उपस्थित हुए है ।