
बिलासपुर, सरकंडा पुल में युवती सुसाइड के लिए चढ़ी थी युवकों की नजर पड़ी तो बात में उलझा कर उसे बचा लिया मामले में युवाओं की मेहनत काम आई, युवा शक्ति किसी काम में लग जाए तो उसे रिजल्ट का पॉजिटिव आना तय , बुद्धि और शक्ति के बल पर युवाओं ने के जान बचा लिया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने युवाओं और सरकंडा पुलिस की सराहना की है , एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ज्ञात हुआ है की बीती रात राहगीरों और डायल-112 और सरकंडा पुलिस की मदद से एक युवती की जान बचाई गई । उन राहगीरों और पुलिस की टीम की सूझबूझ की जितनी सराहना की जाय कम है जिनके तत्काल प्रयास से युवती की जान बच गई और उस युवती की काउंसलिंग की जा रही है । बड़ा शुकून मिलता है ऐसी खबर देखकर ।
