
* थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास आरोपियों को ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ।*
* आरोपी मोनू विश्नोई है मूलतः हिसार हरियाणा का निवासी।*
* आरोपियों के कब्जे से कुल 27.58 ग्राम ड्रग्स (एमडीएमए) सहित सोनेट कार, नगदी रकम, तौल मशीन एवं मोबाईल फोन किया गया है जप्त।*
* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 20,00,000/- रूपये।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
* प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।*
* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही
बिलासपुर ,23.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास चारपहिया वाहन कार में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रग्स (एमडीएमए) रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन सोनेट कार को चिन्हांकित किया गया। कार में 03 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई एवं दीप धनोरिया होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास ड्रग्स (एमडीएमए) रखा होना पाया गया।
ड्रग्स (एमडीएमए) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मोनू विश्नोई निवासी नंथला थाना अगरूवा मोड़ जिला हिसार हरियाणा द्वारा दिल्ली से उक्त ड्रग्स (एमडीएमए) को लेकर रायपुर (छ.ग.) आना तथा रायपुर निवासी हर्ष आहूजा एवं दीप धनोरिया को उपलब्ध कराने के साथ ही उक्त ड्रग्स (एमडीएमए) को एक स्थानीय महिला के द्वारा रायपुर मंगाया जाना बताया गया है। प्रकरण में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रहीं है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *ड्रग्स (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त सोनेट कार क्रमांक सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी रकम 85,300/- रूपये, तौल मशीन एवं 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 20,00,000/- रूपये* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोंपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
*01. हर्ष आहूजा पिता अनिल आहूजा उम्र 23 साल निवासी कटोरा तालाब रतन पैलेस के पीछे आर्य समाज स्कूल के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।*
*02. मोनू विश्नोई पिता रामसिंग विश्नोई उम्र 29 साल निवासी ग्राम नंथला पोस्ट नंथला थाना अगरूवा मोड़ जिला हिसार हरियाणा।*
*03. दीप धनोरिया पिता दिलीप धनोरिया उम्र 41 साल निवासी ए-401 समृद्धि फलैट अंवति विहार सेंट जेवियर स्कूल के पास खम्हारडीह रायपुर।*
*कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी सिविल लाइन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, संतोष दुबे, आर. राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, बोधेन मिश्रा, विकास छत्रिय, दिलीप जांगड़े, मनोज सिंह, कलेश्वर कश्यप, तथा थाना गंज से उपनिरीक्षक काशीनाथ मण्डावी, प्र.आर. राजेश निषाद, आर. भीम यादव एवं दिनेश उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
