
बिलासपुर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बड़ी संख्याए लोग बधाई देने पहुंचे, प्रदेश के दमदार नेता को बधाई देने वालों का ताता रहा , भूपेश बघेल ही वर्तमान में हौसला बरकरार रखे है , सरकार के कई मुद्दों पर बोलने वाले वही अकेले नेता है , सामने से भिड़ने वाले नेता के रूप में जाने जाते है बिलासपुर से उनके जन्मदिन पर बधाई देने विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला,समीर अहमद शिवबालक, जितेंद्र पांडे , अभय नारायण सहित कई नेता बधाई डिनर पहुंचे, पूर्व सीएम का गुलाब का गुलदस्ता देकर बधाई दी पूर्व बघेल ने सबको मिठाई खिलाई और गिफ्ट दिया।
