ए वीे एम सैनिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्ताँ हमारा” – इसी जोश और देशभक्ति के साथ कोनी, बिलासपुर स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आशीष श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। तिरंगे के लहराते ही सभी ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया गया। प्राचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका ने मंच से विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी को पर्यावरण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छ भारत, हरित भारत का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मंचस्थ मुख्य अतिथि श्री आशीष श्रीवास्तव, चेयर मेन डॉ अजय श्रीवास्तव,निदेशक एस के जना स्वामी एवं प्राचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका ने भारत माता और सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को लघुपौध देकर कर स्वागत किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 इसके बाद विद्यालय के निदेशक एस के जनस्वामी ने अपने स्वागत संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। स्वतंत्रता दिवस हमें यह सिखाता है कि कठिन संघर्ष और दृढ़ संकल्प से असंभव भी संभव हो सकता है।उन्होंने छात्रों से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। इसके बाद कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा योग की प्रस्तुति, जिसमें विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, भुजंगासन, ताड़ासन, आदि योगासन करके दर्शकों को स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया। वही एनएसएस के छात्रों ने स्वच्छता और सामाजिक एकता पर आधारित एक प्रभावशाली लघु नाटक प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने अपने भाषण में अपने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें। स्वतंत्रता की रक्षा तभी संभव है, जब हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगे। 

मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता  आशीष श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए,योग प्रस्तुति की प्रशंसा की और विद्यार्थियों की मेहनत और संतुलित प्रदर्शन की सराहना की उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी है, राष्ट्र की उन्नति में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। 

सम्मानित अतिथियों ने बच्चों के विभिन्न क्षेत्रों योग, स्काउट गाइड, सीबीएसई Handball क्लस्टर के विजेता टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सर्टिफिकेट और मेडल दे कर छात्रों को सम्मानित किया। 

इसके बाद चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता,उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री आशीष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सैनिक स्कूल के द्वितीय बैच क्लास 6th NSS के cadets का यूनीफॉर्म ceremony aur Introduction भी करवाया गया। 

खेल में जोश,आपसी समांजस्य और देशप्रेम को प्रकट करने के लिए इंटरहाउस खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिनमें क्रिकेट (शिक्षक बनाम विद्यार्थी), बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, पिट्ठुल,रूमाल झपट्टा और किंडर वर्ग की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल रहीं। दर्शकों की जयकारों से खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो गया।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण और गगनभेदी नारों – “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” – के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (…
Cresta Posts Box by CP