वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली।


बिलासपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने वोट चोरी के विरोध में आज नेहरू चौक से अम्बेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेसजन शाम 6.00 बजे नेहरू चौक में एकत्रित हुए फिर कैंडल मार्च नारो के साथ निकाला गया ,” वोट चोर – गद्दी छोड़” “लोक तंत्र के गला घोंटने वालो -गद्दी गद्दी छोड़ो ” “
गद्दी की चोरी-ऊपर से सीना जोरी ” जैसे नारे कांग्रेसजन लगाया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि हमारे नेता माननीय राहुल गांधीजी ने शुरू से ही भाजपा और नरेंद्र मोदी की जीत पर प्रश्न उठाते रहे है ,पर चुनाव आयोग हमेशा नकारता रहा है ,अब भाजपा और चुनाव आयोग का सांठगांठ पकड़ा गया है ,जिसका राहुल जी के साथ पूरा विपक्ष विरोध में खड़ा है ,जो जनांदोलन बनता जा रहा है ।
भाजपा ने 2014 में जिस तरह नरेंद्र मोदी को महिमा मंडित करने के लिए करोड़ो रुपया खर्च किया,तभी सन्देह के घेरे में भाजपा थी ,जो 2019 के चुनाव के आते आते दिखने लगा क्योकि नरेंद्र मोदी ने अपने प्रथम कार्यकाल में कोई ऐसा काम नही किया कि जनता उसे दुबारा चुनती , फिर लगातार कांग्रेस के पक्ष में एग्जिट पोल के विपरीत परिणाम आता पर जब एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में होता तो परिणाम भाजपा के अनुकूल आते , ।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि
लोक तंत्र को समाप्त करने के लिए भाजपा और चुनाव आयोग ने नए नए हथकंडे अपना रहा है ,पहले ईवीएम को हैक करना ,वोटर लिस्ट में अचानक मतदाताओं की संख्या बढ़ जाना, मतदान के बाद भी एक सप्ताह तक वोट प्रतिशत में वृद्धि होना ,बिहार में घुसपैठियों के नाम पर पूरी वोटर लिस्ट का ” विशेष गहन पुनरीक्षण ” एसआईआर के नाम पर 65 लाख मतदाताओं के नाम को काटना ,फर्जी मतदाता की बदौलत भाजपा चुनाव जीत रही है ,
विजय केशरवानी ने कहा किबिहार में एसआईआर के नाम पर जो माहौल बनाया गया कि वोटर लिस्ट में घुसपैठिये है पर 56 लाख जो नाम काटे गए है उसमें एक भी घुस पैठियो का उल्लेख नही है ,भाजपा और चुनाव आयोग मतदाताओं के मतों का अपमान कर रहा है और लोकतंत्र की चाबी उद्योगपतियो को सौप दी है, यही कारण है कि भाजपा की सारी नीतियां और योजनाएं उद्योगपतियो को लाभ देने वाला रहा है,
अब समय आ गया है लोकतंत्र को बचाने के लिए एक फिरजनता को सड़कमें उतरना पड़ा रहा है।
विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 के चुनाव में तीन राउंड तक पीछे चल रहे थे फिर अचानक उनकी जीत की घोषणा कर दी गई ,
एसडीआर सहित कई निजी एजेंसियों ने पिछले लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत पर सूक्ष्मता से जांच की तो पता चला। 543 लोकसभा सीट में से लगभग 538 लोकसभा क्षेत्रो में चुनाव आयोग द्वारा जारी वोट और गिने गए वोट में अंतर पाया गया ,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि
अब भाजपा और नरेंद्र मोदी ,चुनाव आयोग का सांठगांठ पूरी तरह बेनकाब हो चुका है,हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में 40 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए ,इसी प्रकार बंगलोर सेंट्रल लोकसभा के महादेवापुरा विधानसभा में एक लाख फर्जी वोटर पाए गए है,
पूर्व महापौर रामशरण यादव ने कहा कि हरियाणा के ग्राम पंचायत चुनाव 2022 की ईव्हीएम को सर्वोच्च न्यायलय में खोला गया तो उसमें भी गड़बड़ी पाई गई और हारे प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया है ,इसीप्रकार हरियाणा में ही निकाय चुनाव में अनिल मसीह नामक चुनाव अधिकारी जो भाजपा का कार्यकर्ता रहा है बैलेट पेपर में चिन्ह लगाते पकड़ा गया था , इस तरह चुनाव आयोग भाजपा से सांठगांठ कर भाजपा को जीताता रहा है ,
मशाल मार्च में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व महापौर रामशरण यादव,  पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन,प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज सिंह,देवेंन्द्र सिंह, जितेंद पांडेय,ऋषि पांडेय, समीर अहमद,जगदीश कौशिक,सीमा घृतेश ,पिंकी बतरा, जावेद मेमन,विनोद साहू,भास्कर यादव,सुनील सोनकर,रमाशंकर बघेल,स्वर्णा शुक्ला,बिंदु जायसी, शैल जायसवाल, अंजू सोनी,रामदुलारे रजक,गजेंद्र श्रीवास्तव,,आदेश पांडेय, कमल गुप्ता,सुभाष ठाकुर, गौरव एरी,शाहबाज़ खान,शेख निजामुद्दीन, अजय काले, निर्णजक,विमला पात्रे, जसबीर गुम्बर,राजेश जायसवाल, अर्जुन सिंह,सुरेंद्र तिवारी,हेरि डेनिएल,राज कुमार यादव,
अकबर कुरैशी मो अमीन रिजवान खान मो आशिफ
वसीम बख्श,साखन दरवे,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*बस्तर अब भय और हिंसा से निकलकर विकास व विश्वास…
Cresta Posts Box by CP