बिलासपुर-स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है योग को दिनचर्या में शामिल करके निरोग रहा जा सकता है। जिल्रे के कलेक्टर साराँश मित्तर ने योग दिवस पर अपने निवास पर योग किया । कलेक्टर ने कहा कि योग को जीवन मे शामिल करके रोगमुक्त रह सकते है। योग दिवस पर जिल्रे के नेता अधिकारी और पुलिस विभाग ने योग किया और योग से स्वस्थ रहने का संदेश दिया है।

