बिलासपुर- खैरखुँडी ग्राम पंचायत में गरीबो को दो महीने का राशन नही मिला है गरीब राशन दुकान का चक्कर।लगा रहे है।खैरखुँडी के राशन वितरण की भारी अनियमिता है।मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी की है। खाद्य विभाग को कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है लेकिन अभी तक जांच नही हुई है जिसके कारण ग्रामीण भटक रहे है मई जून के राषन यंहा गरीबो को नही मिला है ।ग्रामीणों मामले की लिंगयडीह के पूर्व पार्षद दिलीप पाटिल से की है ।दिलीप पाटिल ने खाद्य अधिकारी से बात की है खाद्य अधिकारी ने जल्द जांच करके राशन दिलाने का भरोसा दिलाया है।

