बिलासपुर-योग से भागे रोग स्वस्थ तन से ही सब सम्भव है भौतिकवाद में योग ज्यादा तर लोगो ने अपनाया है।प्रकृति की योग प्रेरणा है । कांक्रीट के जंगल ने योग जरूरी बना दिया है मन की शांति के लिए भी योग जरूरी माना जा रहा है।योग अब रोजगार और व्यपार बन गया ।इसलिए दोनो तरह से फायदेमंद हो गया है।पर्यावरण और योग एक दूसरे के पूरक है ।इसलिए योग करेंगे तो पर्यावरण अपने आप बचेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योग दिवस पर योग करके पर्यावरण और योग के प्रति लोगो की रुचि जगाने का संदेश दिया है

