
बिलासपुर- अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर तोरवा टी आई परिवेश तिवारी ने थाना स्टाफ के साथ योग किया। सुबह सुबह सुबह अपने स्टाफ के साथ योग किया और प्रत्येक आसन के बारे में जानकारी दी।थाना स्टाफ ने भी उत्साह के साथ योग किया।थाना परिसर की खुली जगह का उपयोग करते हुए महिला स्टाफ ने भी योग में हिस्सा लिया,योग के दौरान टी आई परिवेश योग के फायदे बताए और कहा जो स्वास्थ रहेगा उसी को फायदा होगा और जिम्मेदारी निभा पायेगा। वैसे तोरवा टी हरसाल इस तरह को योग करते और कराते कम से कम ये एक अच्छी पहल तो है।