
बिलासपुर- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी की गुंडागर्दी और ट्रैफिक जवान के अभद्रता को कांग्रेस संगठन भी सख्त है ।शहर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेज कर 24 घंटे में जवाब मांगा अन्यथा निलंबन की कार्यवाई की जाएगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर अध्यक्ष ने ये कदम उठाया है ।मामलेमें पीसीसी ने शहर अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है । पीसीसी के रिपोर्ट मांगने के पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर अध्यक्ष ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि इस तरह की अभद्रता बर्दाश्त नही की जाएगी भूपेश सरकार अच्छा काम कर रही है ऐसे में ये सरकार संगठन की छवी खराब करने का काम गलत है इस पर संगठन कार्यवाई करेगा।