प्रधानमंत्री मोदी आपको नही पता मंहगाई में घर कैसे चल रहा है ,क्योकि आपका घर नही है , अनिता लवाहत्रे लव्हात्रे।

बिलासपुर – महिला कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी , जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यध ने एक स्वर मे मोदी जी को आडेहाथ लेते हुए कहा कि अच्छे दिनो का सपना दिखाने वाले मोदी सरकार आपने पेट्रोल , डीजल , खाद्य तेल , गैस सिलेण्डर , व खाद्य सामग्री की कीमतो मे बेतहाशा वृद्धि कर महिलाओ के हर घर का बजट बिगाडना ही आपका लक्ष्य है । आज हर घर की महिला कोरोना काल से ऊबर कर कैसे अपना परिवार चलाये । मोदी जी आप नही जानते क्योकि आपका कोई परिवार होता तथा आप अपने परिवार व पत्नि के साथ रहते तो आपको हर गृहणी का दर्द महसूस होता । जो अपनी पत्नि का नही हुआ वह देश की महिलाओ का दर्द क्या समझे ।
केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार मे जब माननीय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो अंतराष्ट्रीय बाजार मे पेट्रोल मे वृद्धि होने के बावजूद भी देश के आमजनो का उनके बजट के अंदर पेट्रोल , डीजल, खाद्य सामग्री, हम महिलाओ को मिलता था । और मोदी जी के शासन मे इस मंहगाई मे देश की हर गृहणी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है।
कहा गये आपके भाजपा के नेतागण जब मामूली वृद्धि होने पर सर पर सिलेण्डर लेकर व सायकिल चलाकर कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने वाले भाजपा नेताओ को कमर तोड मंहगाई नही दिखाई देती । जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि अचानक नोटबंदी , उसके बाद जी एस टी , फिर किसान विरोधी बिल ,से जनता निकल नही पाये फिर कोरोना से २ वर्ष तक आमजन लड कर आज निकल भी नही पाये फिर मोदी जी की मंहगाई की मार । ईतनी बडी समस्या को देखकर भी मंहगाई को चरम सीमा पर बढाये जा रहे है । मोदी जी आपको फुर्सत मिले तो उन गरीब परिवार के बीच जाकर पूछते कि आप जीवनयापन कैसे कर रहे है तब आपको इस मंहगाई काे झेलने वालेहर परिवार का दर्द महसूस होता ।जिस देश की प्रजा दुखी है वहां के राजा बने रहने का कोई हक नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी की गुंडागर्दी का…
Cresta Posts Box by CP