
बिलासपुर- कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। रांग साइड से आने वाले ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी को ट्रैफिक के जवान ने रोका तो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उससे भीड़ गया उसको माँ बहन की गली देते हुए उसका मोबाइल लूट लिया उसकी गाड़ी की चाबी भी लूट ली। जवान उससे सभ्यता से पेश आ रहा था और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उसको गाली बकते हुए देख लेने की धमकी देते रहा। जमीन की दलाली करने वाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की हरकत ने कांग्रेस की छवि खराब की । ट्रैफिक जवान के कांग्रेस जवान की गुंडागर्दी देखने लायक थी ,पुलिस के साथ घटना बढ़ रही है रायपुर में एजाज ढेबर के भतीजे सोएब ढेबर ने पुलिस को खुलेआम सस्पेंड करने की धमकी दी ।पिछले दिनों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जमीन में कब्जे को लेकर विवाद हुआ । लगातार हो रही घटना से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। इस मामले में पुलिस ने ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मोती थारवानी के खिलाफ गैरजमानती का अपराध दर्ज किया है। एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि ये बेहद गम्भीर मामला है इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी,मोती थारवानी के खिलाफ तारबाहर थाने गैरजमानती अपराध का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी लेकिन वो फरार हो गया है।उसकी खोज जारी है।
