बिलासपुर- मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में आंदोलन शुरू कर दिया है।बीजेपी को महंगाई को लेकर जवाब देते नही बन रहा है पेट्रोल ,डीजल, 390 रुपये का गैस नौ सौ पहुंच गया है ,खाने का तेल दो सौ के पर हो गया है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है।कोरोना के कारण रोजगार की समस्या है ऐसे में कांग्रेस को एक दमदार मुद्दा मिल गया है।किसान के खाते में सौ रुपया कम गया तो प्रदेश भर में बीजेपी ने हल्ला किया लेकिन मंहगाई पर चुप्पी है। बेचारे प्रदेश के नेता भी इतने बड़े नही है कि केंद्र के अपने बड़े नेताओं से सवाल कर सके।ऐसे कांग्रेस सक्रिय हो गई ।महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलों देवी नेताम जिले की व्यस्त महिला कांग्रेस को जगाने आ रही है। रविवार को कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस की बैठक लेंगी।
