बिलासपुर-स्व•दिलिप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने याद करते हुए कहा कि झाबुआ से छ: बार सांसद थे।राष्ट्रीय अनु,जाति एवम् जन जाति आयोग भारत के अध्यक्ष थे। tribal is tiger___tiger is tribal. का नारा देने वाले भूरिया ने ही पेसा कानून बनाया ।भूरिया ने इस पर किताब भी लिखी जो आदिवासी नेता संत कुमार नेताम के पास है। संत कुमार नेताम ने बताया कि भूरिया ने ही मेरे शिकायत पर 16 ,10 ,2001 को स्व ,अजित जोगी को फर्जी आदिवासी है का अनुशंसा किया था ।भूरिया ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र मे विस्तृत कानून भी बनाया है जिसे भूरिया कमेटी की रिपोर्ट कहते के नाम से जाना जाता है।उस समय कमेटी में कमिशनर आई ए एस स्व,डा , ब्रम्ह देव शर्मा थे ।यह पुस्तक भी मेरे पास सुरक्षित हैं ।भूरिया आदिवासियों के आधुनिक मसीहा थे।भूरिया का आशीर्वाद व स्नेह मुझे प्रेरणा देता है ।मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

