केन्द्र का बजट ऑल राउंड बजट, मनीष अग्रवाल

बजट प्रतिक्रिया…
2021 22 केंद्र सरकार का आम बजट ऑल राउंड बजट है सभी वर्ग के हितों को छू जाने वाले बजट में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाता है वर्तमान परिस्थिति पूरे देश में सबसे बड़ी चुनौती करो ना महामारी से देश प्रदेश का हर वर्ग के साथ-साथ देश प्रदेश की सरकारें अपने-अपने राजकीय कोष प्रभावित हुई आगामी इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करने हेतु वर्तमान 21 22 के आम बजट स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष प्रावधान बड़ी राशि के रूप में इस बजट में किया गया वरिष्ठ नागरिकों को कर में राहत आयकर कारोबारियों के समय में कमी विवाद समाधान समिति स्थापना लाभांश के लिए राहत छोटे न्याय शो को राहत जीएसटी सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाना लोहा इस्पात कपड़ा रसायन कृषि उत्पादन स्वास्थ्य और कल्याण भौतिक और वित्तीय पूंजी अवसंरचना आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास मानव पूंजी में नवजीवन का संचार नव प्रवर्तक और अनुसंधान एवं विकास न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ग्रामीण शहरी सड़क और राजमार्ग अवसंरचना विनिवेश और रणनीतिक विक्रय कौशल विकास विद्या लीन एवं उच्च शिक्षा श्रमिक कल्याण स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन देश की सीमा व्याह और आंतरिक सुरक्षा हेतु आम बजट में विशेष प्रावधान देश के 130 करोड़ भारतीयों की आत्मनिर्भरता जिनको अपनी क्षमता और कौशल पर भरोसा है आम बजट आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाता है भारत सही मायने में संभावनाओं एवं उम्मीदों की धरती बनने उद्यत है विश्वास वह चिड़िया है जो प्रकाश की अनुभूति करती है और तब गाती है जब भोर में अंधेरा बना ही रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर के बुजुर्ग नेता भूपेश सरकार बनने के बाद अचानक…
Cresta Posts Box by CP