बुजुर्ग नेता हुए सक्रिय ,क्या बैजनाथ चंद्राकर बिलासपुर से लड़ेंगे चुनाव

बिलासपुर के बुजुर्ग नेता भूपेश सरकार बनने के बाद अचानक सक्रिय हो गए या कहे सरकार ने उनको सक्रिय कर दिया अपेक्स बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद केबिनेट मंत्री का दर्जा भी सरकार ने दे दिया ब्लाक कांग्रेस की बैठक लेने के साथ ही कंही न कंही उंन्होने अपनी जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है सीएम भूपेश बघेल के करीबी रहे सहकारी बैंक से अपनी पहचान बनाने वाले बैजनाथ चंद्राकर बिलासपुर में तेजी से घूम रहे है आम तौर पर रायपुर में रहने वाले बैजनाथ चंद्राकर अपेक्स बैंक का अध्यक्ष बनते ही बिलासपुर में सक्रिय हो गए है बैजनाथ चंद्राकर के सक्रिय होने से बिलासपुर के नेताओ में खलबली मच गई है बिलासपुर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले बैजनाथ चंद्राकर किसके लिए खतरा है ये जानने वाले नेता जानने लगे है कुछ नए नेताओ को समझ नही आ रहा है किसी न किसी की दरी तो बैजनाथ चंद्राकर जी खीचेंग ही लेकिन पाटनर अभी पिक्चर साफ नही है या चंद्राकर जी साफ नही करना चाहते लेकिन पाटनर जिस तरह से बुजुर्ग नेता अचानक युवा होकर सक्रिय हुए है उससे कई नेटाओ के दुकान का शटर गिर सकता है क्योंकि सरकार से मिले वीआईपी रुतबे का असर दिखने लगा है उनकी आबो हवा बदली हुई है साइलेंट किलर के रूप में चंद्राकर जी जिस तरह से आगे बढ़ रहे है उससे जिल्रे के कांग्रेस नेताओं को कंही धोखा न हो जाये जय जवान की जय किसान या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *