बिलासपुर, मल्हार जनपद की महिला अध्यक्ष धनेश्वरी केवर्त ने सीएमओ मनीष ठाकुर और इंजिनियर कृष्णानंद उपाध्याय पर दुर्व्यवहार करने के साथ आवास में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है, अध्यक्ष ने सीएमओ और इंजिनियर पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया है , महिला अध्यक्ष ने कहा कि वो सीएमओ और इंजिनियर के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है इसलिए उसके पीआईसी की बैठक।नहीं करवा रहे है मेरे पति के साथ भी दुर्व्यवहार करते है , पुलिस में शिकायत कर अध्यक्ष ने न्याय की माँग की है ।