बिलासपुर, कांग्रेस नेता समीर अहमद बबला के घर ईद की बधाई देने बड़ी संख्या में शहर के नेता पहुंचे, कुछ नेताओं ने ईदी दी कुछ खा के निकले गए , सेंवई के बीच नई पुरानी राजनीतिक चर्चा भी होते रही , बीजेपी कांग्रेस के नेता हंसी मजाक के बीच एक दूसरे की परदे के पीछे की कहानी भी सुनाते रहे, छोटे बड़े सभी नेता ईदकी बधाई देने समीर के घर पहुंचे , कुछ ने नवरात्र के कारण खाली सेंवई से तृप्त हुए सेंवई के बीच एक हंसी मजाक का दौरा चलता रहा कुछ ने वादा किया है कि नवरात्र के बाद ईद मनाई जाएगी, क्योंकिनवरात्र के कारण केवल सेंवई से भारी मन से ईद मनानी पड़ी , हंसी मजाक के मनीष अग्रवाल ने पीएम की जोरदार सभा का भी बखान किया जिस पर कांग्रेस नेता मौन मौन सुनते रहे, धरम जीत सिंह रामशरण यादव,अनिल टाह,प्रमोद नायक,राजेश पांडेय,राजेन्द्र शुक्ला, महेश चन्द्रिकापुरे,पंकज सिंह,विजय वर्मा,देवेंद्र सिंह,महेश दुबे ,जितेंद्र पांडेय,मनोज तिवारी,राकेश शर्मा,अभय नारायण राय,मनीष अग्रवाल,रामा बघेल,नरेंद्र बोलर,स्वप्निल शुक्ला, गोविंद शेट्टी, जीतू ठाकुर,चित्रकांत श्रीवास,बद्री यादव,मोनू ठाकुर,सुनील जांगड़े, संदीप खांडे,राहुल तिवारी,मालिक राम डहरिया,ऋतु राज भार्गव सहित अन्य लोगों ईद की बधाई देने पहुंचे।