संगठन मंत्री पवन साय और प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने किया पीएम का स्वागत।

बिलासपुर, लोक सभा विधानसभा और नगरी निकाय में चुनाव में सफल रणनीति के तहत साथ संगठन में सामंजस्य बैठा कर पहले पंद्रह साल और अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में संगठन मंत्री और उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने बेहतर भूमिका निभाई है, रविवार को पीएम मोदी के बिलासपुर आगमन पर संगठन मंत्री पवन साय और उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने उनका स्वागत किया , संगठन की ओर से स्वागत कर पीएम मोदी का सम्मान किया , परदे के पीछे रह संगठन के के दायित्व को अच्छे तरीके से समझना और उसका पालन करना पार्टी हित में जो सबसे अच्छा है उस पर काम  पवन साय की नियति बन गई है, शांत रह कर संगठन को सतत पार्टी के रीतिनीति के पर काम लिए आगे रखना इनका यही उद्देश्य है प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर आगमन पर दोनों संगठन मंत्री पवन साय और प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनका अभिवादन कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, पीएमटी की सभा के बाद और पहले कमर में…
Cresta Posts Box by CP