बिलासपुर, पीएमटी की सभा के बाद और पहले कमर में फंस कर रह गए लोगों तमाम व्यवस्था के बाद भीड़ और वाहनों के रेलमपेल के कारण सभी व्यवस्था ध्वस्त हो गई , पीने के पानी की समस्या दिखी , लोग आए। लेकिन, उनको। संभाला नहीं पाए , बहुत से लोग सभा के पहली वापस चले गए , पीने की पानी के लिए लोग भटके,, जरूरत से ज्यादा भीड़ पहुंचने से व्यवस्था बिगड़ गई , अधिकारी कर्मचारी , चपरासी ऐसी गाड़ी टके गए , पत्रकारों को बैनर ऐसी बसे में भेज ,एक की हालत बिगड़ गई , दो। दिन भारी गर्मी।में आने जाने।की वजह से हुआ । सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था आधी अधूरी दिखी शहर में भी हिन्दू नव वर्ष और सिंधी समाज के के कार्यक्रम के कारण शहर में ट्रैफिक से जाम के कारण। तीनों पुल जाम रहे , ट्रैफिक का एक भी सिपाही नहीं दिखा । इसको सुधार जा सकता था लेकिन नहीं हो पाया ह एक बाद जरूर है कि जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण पीएम की सभा करवट ली ये राहत वाली बात है।