’’ आरोपियो के कब्जे से एक नग देशी कट्टा जप्त
’’ सुनसान जगह मे आने जाने वालो को देशी कट्टा दिखा कर डरा धमका रहा था
’’ आरोपियो को देशी कट्टा के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया
’’ नाम आरोपी – 01.विकास उर्फ बाके सिंह पिता विजय उर्फ बृजभान उम्र 38 साल निवासी बिजली आफिस के सामने श्री रामजी नगर सिरगिटटी थाना सिरगिटटी
02. अरुण यादव पिता श्याम यादव उम्र 22 साल निवासी शारदा मंदिर के पीछे नजर लाल पारा थाना सिरगिटटी
बिलासपुर, मुखबीर से सूचना मिला कि मैटिक चौक सिरगिटटी के पास रोड किनारे 02 व्यक्ति खडे होकर जिसमे से एक व्यक्ति के हाथ मे देशी कट्टा रखा है तथा आने जाने वालो को डरा धमका रहा है थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल पहुचे पुलिस को आता देख कर दोनो आरोपी भागने के फिराक मे थे सिरगिटटी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनो आरोपियो के पकडकर तथा चेक करने पर आरोपी विकास उर्फ बाके सिंह के कब्जे से एक नग देशी कट्टा जप्त किया गया दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल दोखिल किया गय