गांव में इमेज खराब कर रहे था,दो सगे भाइयों ने कर दी हत्या

*दो सगे भाईयो ने मिलकर धारदार चाकू और डण्डा से बेरहमी पूर्वक मारकर की हत्या*

*आरोपियो से चाकू, डण्डा, ईट का टुकडा और खून से सने कपड़े किये गये बरामद

आरोपी

*01- वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 18 साल 04 माह*
*02- अजय कुमार वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 21 साल*
*दोनो निवासी ग्राम घुलघुल थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0*

बिलासपुर, दोपहर के समय *ग्राम कोहका निवासी मृतक हितेश वर्मा* ग्राम घुलघुल गया था जहां पर उसे गांव का उसका साथी *वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा* और उसका भाई *अजय वर्मा* मिला जिसे आरोपी द्वारा तुम हमारे बारे में गांव में गलत अफवाह फैला रहे हो, दादा बन रहे हो तुझे आज छोडेंगें नही, जान सहित खतम कर देंगें कहकर धमकी देते हुये गाली गलौज करते हुये आरोपी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा ने अपने पास रखे *बटनदार धारदार चाकू* से हितेश वर्मा के *मस्तक, चेहरा, गला, पीठ, बांये हाथ के कलाई, अंगूठा* वगैरह में बारंबार वारकर लहुलुहान होकर हितेश वर्मा नीचे गिरने पर आरोपी *अजय कुमार वर्मा डण्डा से बेरहमी पूर्वक मारपीट* करते हुये दोनो उसके उपर *मिट्टी का बडा टुकडा उठाकर पटक दिये* और भाग गये। हितेश वर्मा को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाया गया जहां पर डाॅ0 साहब ने चेक कर मृत घोषित कर दिये कि उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर दोनो आरोपियान को हिरासत में लेकर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया *आलाजरब धारदार चाकू, डण्डा, मिट्टी का बडा टुकडा तथा उनके घटना समय पहने कपडे जिसमें खून के दाग लगा है* को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,छात्रावास मानिकचौरी तहसील पचपेडी एवं श्रीमती भुनेश्वरी पनौर अधीक्षिका पो०…
Cresta Posts Box by CP