बिलासपुर,छात्रावास मानिकचौरी तहसील पचपेडी एवं श्रीमती भुनेश्वरी पनौर अधीक्षिका पो० मै०कन्या शिक्षा विभाग के लिए कार्यमुक्त करने की मांग की गई ही विजय पनौरे एवं उनकी पत्नी भुनेश्वरी पनोरे जो कि शिक्षिकीय कार्य को छोड़कर आये है। मै०अनु०जाति० बालक छात्रावास में पदस्थ है एवं उनकी पत्नी प्रो०मै०आदिवासी कन्या छात्रावास मस्तुरी में पदस्थ है। पो०मै० का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है। इसी प्रकार उनकी पत्नी सोनलोहर्सी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही है। ये दोनो पति पत्नी कुल 04 छात्रावास का अधीक्षक बनकर कार्य कर रहे है, उनके प्रभार वाले छात्रावास में बच्चो की भी संख्या बहुत कम है। अवगत कराना चाहता हू कि आपके आदेशानुसार सभी अधीक्षको को अपने-अपने छात्रावास परिसर मे ही अनिवार्य रुप से निवास करना है, परंतु इनके पास दो अतिरिक्त प्रभार होने के कारण अन्य छात्रावासो में उनकी उपस्थिति नही होने के कारण वहां का छात्रावास भगवान भरोसे ही चलाया जा रहा है
राज्य शासन द्वारा प्रतिनियुक्त व संलग्नीकरण को समाप्त भी कर दिया गया है, बावजुद यहां शिक्षकीय कार्य को छोड़कर वित्तीय फायदा के चलने चार-चार जगह अधीक्षक के पद पर कार्यरत् है। इनके यहां रहने से इनके मूल संस्था मे शिक्षक की कमी है। शिक्षकीय कार्य प्रभावित हो रहा है।