जिले में  प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में हुई लगभग 100 से अधिक बाहरी संदिग्धों की चेकिंग

*➡️किरायेदारों एवं बाहर से आकर रहने वाले लोगों का भी किया गया सत्यापन*

*➡️मकान मालिकों को नये किरायेदार आने पर थाना से वेरीफिकेशन कराने बाद मकान किराये पर देने की दी समझाईश*

*➡️संदिग्धों के पहचान पत्र आधार कार्ड मूल निवास के संबंध में ली गई जानकारी*

*➡️आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से पूर्व रिकॉर्ड की भी की जाएगी जांच*

*➡️थाना स्तर पर पृथक पृथक 10 पुलिस टीम में बनाकर दो दिवस में की गई सघन चेकिंग की कार्यवाही*
———————-00———————–
पुलिस अधीक्षक   रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर, आगामी VVIP विजिट को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के थाना रतनपुर, थाना तखतपुर एवं थाना कोटा में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। उक्त चेकिंग में बाहर से आए हुए फेरी वाले, मुसाफिर, कुछ किराएदार, घूम घूम कर सामान बेचने वाले, बाहर से व्यापार करने आए हुए लोग, आदि शामिल थे। पुलिस द्वारा थाना स्तर पर पृथक पृथक 10 टीमें बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना की गई। इनके द्वारा लगातार दो दिन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई तथा उनका वेरिफिकेशन किया गया । ऐसे व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठे करके उनकी सारी डिटेल्स नोट की गई तथा वे लोग जहां रुके थे उसे भी वेरीफाई किया गया।
इनमें से कई लोग दीगर राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश के भी मिले। सभी का ICJS पोर्टल में पूर्व रिकॉर्ड को भी चेक किया गया।
मकान मालिकों को भी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने जगह अपने घर पर किराए में देने से पहले उनके पहचान पत्र फोटो इत्यादि के वेरिफिकेशन उपरांत थाने में सूचना आवश्यक रूप से देने हेतु निर्देशित किया।जिससे थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिल सके व अवैध रूप से रह रहे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर भी नियंत्रण रखा जा सके जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, डकैती वो ही नहीं जिसमे अपराधी मुंह में कपड़ा…
Cresta Posts Box by CP