बिलासपुर, डकैती वो ही नहीं जिसमे अपराधी मुंह में कपड़ा बांध कर बंदूक लेकर आए और लुट ले , ये नए किस्म की डकैती सरकारी खजाने को ठेकदार ने अधिकारियों से मिली भगत कर लूट लिया ,ये भी एक तरह से सरकारी खजाने में डकैती ही है , लेकिन इस पर बीजेपी कुछ नहीं कर रही ट्रिपल इंजन सरकार के पूर्व मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर ठेकेदार पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन , लेकिन ये केवल बात ही रह गई , मेयर भाजपा का विधायक भाजपा का सरकार भाजपा का फिर भी ठेकदार पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं हो रही है, पूर्व मंत्री अपनी घोषणा के बाद भी अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए, क्या ठेकदार बड़ा आदमी है , एप्रोच वाला , या बड़ा अपराधी जो ट्रिपल इंजन की सरकार में भी आजाद घूम रहा है , लोग शहर में चर्चा कर रहे है पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई की बात कही थी क्या हुआ ,कैर ठेकदार पूर्व मंत्री पर भारी पड़ गया, सार्वजनिक रूप मंत्री ने मामले में आक्रोश जताया था, कार्रवाई का भरोसा जनता को दिया था, वैसे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने वादे के पक्के है, उनके रहते अपराधी फल फूल नहीं सकता, लेकिन 77लाख की की एफ डी आर डकैती मामले में गाड़ी कहां अटक गई ये लोग जानना चाह रहे है। अभी तक एफ आई आर किसी के खिलाफ नहीं हुई अधिकारी भी तो जिम्मेदार होगा सुशासन दिखना तो चाहिए, केवल गरीबों के ठेले हटाने तक सुशासन है बड़े ठेकदार सुशासन जेब में लेकर निकल गए ,